बरेली: घर के बाहर खेल रहा बच्चा लापता, अपहरण की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक लापता हो गया। परिवार के लोगों ने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि कोई उनके बच्चे का अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। …

बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक लापता हो गया। परिवार के लोगों ने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि कोई उनके बच्चे का अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

बारादरी के सनराइज एनक्लेव के पास स्थित जेपी कान्वेंट स्कूल के चौकीदार रामचंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्कूल के कैंपस में ही रहते हैं। 19 नवंबर की शाम 5 बजे उनका बेटा मोहित कुमार (11) खेलने के लिए घर से गया था, उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

परिवार को आशंका है कि मोहित को कोई अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने बच्चे की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चे को तलाशने के लिए पुलिस स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

गोद लिया बेटा है मोहित
अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पिता ने मोहित को गोद लिया था। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति से मोहित को गोद लिया था, उसने बिहार की रहने वाली एक महिला से विवाह किया था, जो अपने साथ दो बच्चों को लेकर आई थी। इसमें से मोहित को रामचन्द्र ने गोद लिया था। दो दिन पूर्व वह महिला बेटे को लेने भी आई थी और रामचन्द्र ने मोहित को देने से मना कर दिया था। परिवार को यह भी आशंका है कि कहीं वही महिला तो उनके बच्चे को बहलाकर नहीं ले गई है।

संबंधित समाचार