बाराबंकी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, किशोरी की गला दबाकर हुई थी हत्या, परिजनों में आक्रोश
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र दिलावरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार सुबह मिले किशोरी शव के मामले में पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। वही किशोरी से दुराचार की संभावना को लेकर डाक्टरों ने स्लाइड बनाकर जांच को भेजा है। यही बात परिजन पुलिस से कही थी। …
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र दिलावरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार सुबह मिले किशोरी शव के मामले में पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। वही किशोरी से दुराचार की संभावना को लेकर डाक्टरों ने स्लाइड बनाकर जांच को भेजा है। यही बात परिजन पुलिस से कही थी। लेकिन अंसन्द्रा पुलिस अनसुनी की। सोमवार तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने किशोरी के अस्त-व्यस्त कपड़ों को नजर-अंदाज करते किया। जिसे चौकी भिजवाया गया है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव शनिवार देर रात झोपड़ी में सोने गई किशोरी (16) का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतका के गले के पास निशान, नाक व मुंह से झाग निकलने साथ उसके अस्त-व्यस्त कपड़ों को देखकर परिजन दुराचार के बाद हत्या की आशंका जाहिर की।
लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी। वह किशोरी के विषैले जंतु से काटने से मौत का बहाना करते हुए मामले को दबाने में जुट गई। यहां तक चाचा द्वारा दी गई तहरीर तक बदलवा दी। परिजनों की बात सत्य साबित हुई। किशोरी की गला दबाकर हत्या की पुष्टि पीएम में हो गई। वही दुराचार की आशंका पर डॉक्टरों ने स्लाइड जांच के लिए भेजी है।
नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
पीएम रिपोर्ट में किशोरी की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद भी असंद्रा पुलिस ने सोमवार देर शाम तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस संबंध में असंद्रा कोतवाल प्रभात कुमार तिवारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: मिड डे मील का खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, स्कूल परिसर में मची अफरा-तफरी
