मुरादाबाद : प्रियंका गांधी की जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं कांग्रेसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बनारस, गोरखपुर की तर्ज पर मुरादाबाद में एक दिसंबर को दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का दावा करने वाले कांग्रेस पदाधिकारी जनसभा स्थल पर तैयारी करने से लेकर भीड़ …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बनारस, गोरखपुर की तर्ज पर मुरादाबाद में एक दिसंबर को दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी।

उनकी जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का दावा करने वाले कांग्रेस पदाधिकारी जनसभा स्थल पर तैयारी करने से लेकर भीड़ जुटाने के प्रबंध में लगे हैं। बुधवार को राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने अन्य पदाधिकारियों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियां देख स्थानीय पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। कहा कि यह ऐतिहासिक जनसभा होगी।

इसमें कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। जनसभा स्थल पर आने जाने के लिए पर्याप्त जगह रखते हुए बैरिकेडिंग होनी चाहिए। मंच पर बैठने वालों की संख्या सीमित रखते हुए अन्य जिलों से आने वाले कार्यकर्ता और आमजन के वाहनों की पार्किंग के समुचित प्रबंध समय से सुनिश्चित कराने में सभी को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने की जरूरत है।

राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने बताया कि बनारस, गोरखपुर की तर्ज पर मुरादाबाद में बड़ी रैली होगी। एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है।

संबंधित समाचार