अमेठी: थानाध्यक्ष व कानूनगो के नेतृत्व में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। शुकुल बाजार अमेठी थानाध्यक्ष निर्मल सिंह व कानूनगो डीपी उपाध्याय के नेतृत्व में शुकुल बाजार थाना प्रांगण में थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जहां फरियादियों के बैठने उठने से लेकर जलपान और टेंट आदि की व्यवस्था लगाकर थाना दिवस को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी। वहीं …

अमेठी। शुकुल बाजार अमेठी थानाध्यक्ष निर्मल सिंह व कानूनगो डीपी उपाध्याय के नेतृत्व में शुकुल बाजार थाना प्रांगण में थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जहां फरियादियों के बैठने उठने से लेकर जलपान और टेंट आदि की व्यवस्था लगाकर थाना दिवस को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी।

वहीं थाना दिवस में पुलिस से संबंधित चार शिकायतें व राजस्व से संबंधित सात शिकायतें आई कुल 11 शिकायतें थाना दिवस के दौरान आई। जिनमें से दो राजस्व और एक पुलिस की शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। वहीं, बचे हुए निस्तारण के लिए पुलिस की और राजस्व की टीम गठित कर दी गई है, जो मौके पर जाकर शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण करेगी।

थाना अध्यक्ष निर्मल सिंह व कानूनगो डीपी उपाध्याय ने बताया कि जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया उन शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाई गई है। जल्द ही मौके पर जाकर सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया है।

पढ़ें: उन्नाव: जाम में फंसे लोगों ने आक्रोशित होकर तोड़ी पुराने गंगा पुल की दीवार, जानें फिर क्या हुआ?

वहीं थाना दिवस में आए फरियादियों ने बताया कि शासन की ओर से जब से थाना दिवस की व्यवस्था की गई है, तब से हम सभी लोगों को अपनी शिकायत के समाधान के लिए समस्याओं के समाधान के लिए जनपद और तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ते थाना दिवस में सक्षम अधिकारियों की तरफ से मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाता है। जिसके लिए फरियादियों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद भी दिया वहीं थाना अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए फरियादियों की गुणवत्ता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान थाना अध्यक्ष निर्मल सिंह, कानूनगो डीपी उपाध्याय, उपनिरीक्षक जयकरन सिंह, सहित राजस्व एवं चकबंदी के लेखपाल मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे