लखनऊ: राजस्थान से आये बेरोजगारों ने फिर घेरा कांग्रेस मुख्यालय, प्रियंका से मुलाकात करने पर अड़े

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजस्थान से लखनऊ पहुंचे शिक्षक, अभ्यर्थी समेत सैकड़ों बेरोजगारों ने रविवार को फिर कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया है। बेरोजगार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे और उनका प्रदर्शन जारी रहा। शाम करीब पांच बजे सैकड़ों की तादाद में बेरोजगार कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गये। वे मुख्यालय …

लखनऊ। राजस्थान से लखनऊ पहुंचे शिक्षक, अभ्यर्थी समेत सैकड़ों बेरोजगारों ने रविवार को फिर कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया है। बेरोजगार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे और उनका प्रदर्शन जारी रहा। शाम करीब पांच बजे सैकड़ों की तादाद में बेरोजगार कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गये।

वे मुख्यालय के अंदर जाना चाह रहे थे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रवेश द्वार बंद कर उन्हें रोक दिया। इसपर प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार पर बैनर लगाकर सामने बैठ गये और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। वहीं, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि जब तक कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हो जाती, तब तक वह मुख्यालय से नहीं हटेंगे और भोजन-पानी न होते हुए आंदोलन जारी रखेंगे।

पढ़ें: मूक-बधिर बच्चों को नवजीवन देने को आगे आएं चिकित्सक : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव के वक्त बेरोजगारों ने कांग्रेस को समर्थन दिया था। पर सरकार बनने के बाद वहां की सरकार बेरोजगारों की समस्याओं को नहीं सुन रही है। शनिवार को बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने का आश्वासन दिया था, पर वहां गये प्रतिनिधिमंडल से कोई नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों में रीट शिक्षक अभ्यर्थी 2018 व 2021 समेत नर्सिंग भर्ती 2013, प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018, पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 से जुड़े बेरोजगार शामिल हैं, पर राजस्थान सरकार इनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को बेरोजगारों ने आलमगबाग स्थित ईको गार्डेन में ठंड में रात गुजारी, पर अब वह कांग्रेस मुख्यालय से हटने वाले नहीं हैं।

संबंधित समाचार