मिर्जापुर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पंजाब एण्ड सिंध बैंक के सामने राष्ट्रीय मार्ग फोरलेन पर मिर्जापुर से लालगंज की ओर लौट रहा अशोक कुमार …
मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पंजाब एण्ड सिंध बैंक के सामने राष्ट्रीय मार्ग फोरलेन पर मिर्जापुर से लालगंज की ओर लौट रहा अशोक कुमार (24) पुत्र प्रभुनाथ निवासी मवई थाना हलिया को मिर्जापुर की तरफ से पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मारते हुई निकल गई। बाइक सवार अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आशोक कुमार टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए मिर्जापुर गए थे। किसी कारणवश परीक्षा स्थगित होने के बाद अशोक वहां से वापस अपने घर जा रहा था। स्वजनों में मौत की खबर मिलते ही दुखों का पहाड़ टूट गया। लोग रोते बिलखते थाने की तरफ अशोक की एक झलक पाने के लिए दोड़ पड़ा।
एसटीएफ ने तीन सॉल्वर को दबोचा, पूछताछ के लिए ले गई लखनऊ
जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) देने आए तीन सॉल्वर को एसटीएफ ने दबोचा है, जिसमें से एक को गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज उसरू से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को एसटीएफ पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। रविवार सुबह 10 बजे से जिले में 51 केंद्रों पर टेट होनी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अयोध्या: एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा, पूछताछ के लिए ले गई लखनऊ
