रसोइयों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनका मानदेय बढ़ना जरूरी: नरेंद्र वर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। मात्र डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पाने वाले रसोइयों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए यह कदम उठाया जाना बहुत जरूरी है। सरकार बनने पर रसोइयों की …

सीतापुर। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। मात्र डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पाने वाले रसोइयों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए यह कदम उठाया जाना बहुत जरूरी है। सरकार बनने पर रसोइयों की सभी जायज माँगों पर उचित निर्णय किया जाएगा। रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए महमूदाबाद के विधायक व विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक नरेंद्र सिंह वर्मा ने यह बात कही।

रसोइयों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर रसोइयों की मांगों को पार्टी के घोषणापत्र में स्थान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रसोइयों के द्वारा विद्यालयों के बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जाता है। बर्तनों की सफाई के साथ-साथ किचन की सफाई का कार्य भी किया जाता है। ऐसे में केवल डेढ़ हजार रुपये मानदेय उनके साथ नाइंसाफी है।

सपा की सरकार बनने पर रसोइयों की माली हालत सुधारने के लिए उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी जिससे कि कोई उनका शोषण न कर सके। रसोइया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ कर अध्यक्ष हंसराज वर्मा, विद्या प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, ओम प्रकाश, रामपती, गीता, चंपा देवी, रानी देवी, अनीता, मीनू देवी, नीलम देवी, अर्चना, लक्ष्मी, सुमन, अवध राम, राम किशोर, रेखा देवी सहित दर्जनों रसोइया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-श्रद्धा भाव से याद करने पर भगवान देते है अपने भक्त को दर्शन: किरन शुक्ला

संबंधित समाचार