सीएम योगी के सहारनपुर दौरे में कोविड प्रोटोकॉल का होगा सख्ती से पालन
सहारनपुर। कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर सतर्क उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दो दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित सहारनपुर दौरे में कोविड प्रोटोकॉल के अक्षरश: पालन के निर्देश दिये गये हैं। योगी दो दिसम्बर को सहारनपुर में प्रस्तावित विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि …
सहारनपुर। कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर सतर्क उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दो दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित सहारनपुर दौरे में कोविड प्रोटोकॉल के अक्षरश: पालन के निर्देश दिये गये हैं। योगी दो दिसम्बर को सहारनपुर में प्रस्तावित विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने पुवांरका स्थिति प्रस्तावित विश्वविद्यालय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
पढ़ें: जौनपुर में साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा टैबलेट और स्मार्ट फोन
इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थल पर समुचित सुरक्षा के कदम उठाएं जाए। किसी भी अनजान व्यक्ति को उक्त परिसर में बिना जांच करे प्रवेश ना दिया जाए।
जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि सभी तैयारियां निर्धारित मानकों और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। प्रशासन संभावित दौरे को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…
अयोध्या: 2 हजार दुकानों के शटर डाउन, व्यापारियों पर पड़ा बाजार बंदी का खासा असर
जिले के व्यापारियों की अनिश्चितकालीन बाजार बंदी का रामनगरी में खास प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। सभी व्यापरियों ने दुकानों के शटर पर ताला जड़ रखा है। तकरीबन 2 हजार दुकानें बंद रखी गई हैं। बता दें, व्यापारियों का कहना है की जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। सुबह से कोतवाल समेत कई अफसरों का व्यापारियों के पास फोन भी आ चुका है।
