सीतापुर: दबंग ने दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। जिले के मानपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक दबंग ने दलित युवक पर चोरी का इल्जाम लगा कर निर्वस्त्र किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंग ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। सोमवार को वीडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश …

सीतापुर। जिले के मानपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक दबंग ने दलित युवक पर चोरी का इल्जाम लगा कर निर्वस्त्र किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंग ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। सोमवार को वीडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। संगीन धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायल हुआ। सनसनीखेज इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो में एक युवक को बुला कर कुर्सी पर बैठाया गया। उसके बाद उसका वीडियो बनाना शुरू किया गया। वीडियो बनाने वाला उसको गाली दे रहा है। साथ ही उसने युवक को कपड़े उतारने का हुक्म दिया। युवक थोड़ा असहज हुआ तो उसको थप्पड़ मारे गए। जिसके बाद डरे सहमे युवक ने कपड़े उतार दिए।

वीडियो बनाने वाले दबंग ने दलित युवक को पूरी तरह नंगा कर दिया। उसके बाद फिर थप्पड़ मारा गया। दबंग ने युवक के कपड़े उतरवा लिए और गाली व धमकी देकर उसे भागा दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। फौरन जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि पीटा गया युवक मानपुर इलाके के रमुवापुर गांव निवासी दलित युवक अनुज है।

एसओ मानपुर मोहम्मद रफीक ने बताया कि जांच में पता चला कि थाना क्षेत्र के डोभा गांव निवासी सुंदरलाल उर्फ सत्यम ने चोरी का इल्जाम लगा कर अनुज को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। साथ ही उसको नंगा किया गया। इसका वीडियो बनाया गया। घटना 25 नवंबर की है। सोमवार को वीडियो वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आने पर फौरन संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। उनका कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: यूपीटीईटी परीक्षा की अगली तारीख पर अभी फैसला नहीं

संबंधित समाचार