ओमीक्रोन का खौफ: 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, डीजीसीए का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किये जाने को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया। डीजीसीए ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। पिछले महीने, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन का फैसला किया था। गौरतलब …

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किये जाने को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया। डीजीसीए ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

पिछले महीने, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन का फैसला किया था। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत आने-जाने वाली सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मार्च 2020 से ही निलंबित है।

इसे भी पढ़ें…

सऊदी अरब में भी ओमीक्रोन ने दी दस्तक, सामने आया पहला मरीज

संबंधित समाचार