दूसरों के जीवन की रक्षा के लिये करें रक्तदान व अंगदान: आनंदीबेन पटेल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दूसरों के जीवन की रक्षा के लिये लोगों से रक्तदान और अंगदान करने की अपील की है। पटेल ने बुधवार को ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ‘रक्तदान एवं एड्स जागरूकता रैली’ को झण्डी दिखाकर राजभवन से शुभारम्भ किया। …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दूसरों के जीवन की रक्षा के लिये लोगों से रक्तदान और अंगदान करने की अपील की है। पटेल ने बुधवार को ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ‘रक्तदान एवं एड्स जागरूकता रैली’ को झण्डी दिखाकर राजभवन से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान पर विश्वविद्यालय की तरफ से बहुत ही प्रभावी और सारगर्भित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जागृति आती है और लोगों को रक्तदान, अंगदान व समाजसेवा के लिए प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा “ आज के परिवेश में हमारे युवा बहुत ही जागरूक हो गये हैं। हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। जिस देश के युवा इतने सजग और कर्तव्यनिष्ठ हैं। वह सशक्त और समृद्ध देश के रूप में विकास के रास्ते पर सदैव आगे बढ़ता रहेगा।
पढ़ें: अयोध्या में 256 सर्राफा कारोबारी रजिस्टर्ड, अब सभी हॉलमार्क के बोर्ड लगाएंगे
उन्होंने कहा कि किसी भी रोग से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए यह जरूरी है कि समय रहते बीमारी से संबंधित जांच करवाकर उचित दिशा में इलाज की शुरूआत की जाये।” उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि चिकित्सालय के सभी विभाग रोगियों के उपचार के लिये एक दूसरे का सहयोग करें, तभी सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। सहयोग, काउंसलिंग, जांच के साथ ही बीमार व्यक्ति के साथ खड़े होकर उसे यह आश्वासन देना और एहसास दिलाना कि अपनी बीमारी के समय में वह अकेला नहीं है, यह सर्वाधिक जरूरी और मानवीय इलाज है।
राज्यपाल ने युवाओं से किसी भी प्रकार का नशा न करने की अपील करते हुए कहा कि उनको इस बात पर विचार करना चाहिए कि उन्हें किसी भी ऐसे पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। जिससे उनके या उनके परिवार के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु एड्स और अनेक प्रकार के संक्रामक रोगों से हो जाती है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दिशा में एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
