160 किमी की रफ्तार से जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके लिए आरडीएसओकाम कर रहा है। इस के लिए ट्रेन की बोगिया भी विशेष रूप से डिजाइन की जा रही हैं। पहला प्रोटोटाइप अगले वर्ष अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका ट्रायल दिल्ली-वाराणसी रेलखंड पर किया जाएगा। यह जानकारी अनुसंधान अभिकल्प एवं …

लखनऊ। वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके लिए आरडीएसओकाम कर रहा है। इस के लिए ट्रेन की बोगिया भी विशेष रूप से डिजाइन की जा रही हैं। पहला प्रोटोटाइप अगले वर्ष अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका ट्रायल दिल्ली-वाराणसी रेलखंड पर किया जाएगा।

यह जानकारी अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन(आरडीएसओ) के महानिदेशक संजीव भूटानी ने शुक्रवार को बताया कि मिशन रफ्तार के अंतर्गत बोगियों के साथ ही इंजनों को भी अत्याधुनिक बनाए जाने का काम किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के 44 सेट और बनाए जाने हैं। जो 75 रेल खंडो पर चलेंगे।

आरडीएसओ डीजी संजीव भूटानी ने आरडीएएसओ में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि एलएचबी बोगियों में झटके लगने की समस्या से निजात दिलाने पर भी काम चल रहा है। साथ ही ट्रैक पर आने वाले जानवरों को रोकने तथा उससे होने वाले हादसों को रोकने के लिए आईआईटी से सहयोग मांगा गया है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: सड़क हादसे में आईआईटी के एक छात्र की मौत, तीन घायल

इसके अलावा रेल फ्रैक्चर रोकने के लिए प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। इसमें ट्रैक किनारे ऑप्टिकल फाइबर लगाया जाएगा, जो फ्रैक्चर की सूचना तत्काल रेलवे प्रशासन को भेज दे देगा। साथ ही कोहरे में ट्रेन एक्सीडेंट रोकने के लिए टिकास सिस्टम पर काम तेजी से किया जा रहा है। कार्यक्रम में आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक आशीष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली: कोरोना से है जंग, हार नहीं मानेंगे हम…बीते 24 घंटे में संक्रमण से कोई मौत नहीं, 54 नए मामले

संबंधित समाचार