मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लखनऊ-कानपुर रूट बाधित

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लखनऊ-कानपुर रूट बाधित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बीच मगरवारा रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मगरवारा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी, संटिंग के दौरान पटरी से उतर गयी। इस …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बीच मगरवारा रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मगरवारा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी, संटिंग के दौरान पटरी से उतर गयी।

इस कारण से लखनऊ और कानपुर के बीच रेलगाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है। इस सिलसिले में पनवेल एक्सप्रेस को गंगाघाट स्टेशन पर रुकना पड़ा।

पढ़ें: भाजपा सभी वर्ग की साथी, लेकिन व्यापारी व उद्यमी मूल पूंजी: रविकांत गर्ग

वहीं, उन्नाव में कई एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी कर दी गयीं। पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर रेल मार्ग पर यातायात सुचारु बनाने के लिये रेल सुरक्षा बल और राजकीय पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…

सपा, बसपा व कांग्रेस ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंका : राज्यमंत्री

सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को जातिवाद और दंगों की आग में झोंक दिया था। दो नवंबर 1990 को प्रदेश में भाजपा की सरकार होती तो अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने का दुस्साहस कोई नहीं करता। यह बात शनिवार को सेवता विधान सभा क्षेत्र के पटनी, रेवनिया, सोहलिया, बसुदहा, देशी लौकिया, कनरखी गांवों में आयोजित भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सीताराम कश्यप ने कही। उन्होंने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि रामद्रोहियों ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, हमें याद रखना होगा कि जो राम के नहीं हो सकते वे हमारे किसी काम के नहीं हैं।