बाराबंकी: के डी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बाराबंकी। जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व …
बाराबंकी। जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तरफ से अपर जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए खेल और अच्छी शिक्षा दोनों को समान प्राथमिकता देनी चाहिए। खेल से उच्च स्तर का आत्मविश्वास तो मिलता ही है और यह हमें अनुशासन में रहना भी सिखाता है, बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में हुए बदलाव की प्रशंसा भी की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खिलाड़ी खेल के माध्यम से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर सकता है।
पढ़ें: बाराबंकी: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की दर्दनाक मौत
इस अवसर पर 16 विकास खंडों के सभी विजयी छात्र-छात्राओं ने बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जनपद के सभी विकास खंडों से आये छात्र-छात्राओं ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, पीटी आदि सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया।
वहीं, छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नाटक, एकांकी और गीतों की मोहक प्रस्तुतियां देकर सामाजिक बुराइयों की तरफ सबका ध्यान आकृष्ट कराया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। एकांकियों की ओर से देश प्रेम की मोहक झलक प्रस्तुत की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव, संजय शुक्ल, सुषमा सिंह सेंगर, राम नारायण, अर्चना यादव आदि सहित सभी विकास खण्डों के बीईओ सहित जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह सहित सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी शिक्षक, शिक्षिका, खेल शिक्षक व खेल अनुदेशक मौजूद रहे।
