लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर कोरोना की प्रारंभिक जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यादव ने यूनीवार्ता को बताया कि कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) रिपोर्ट की पुष्टि के लिए कराए जाने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट में शनिवार को ठाकुर …

लखनऊ। पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर कोरोना की प्रारंभिक जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यादव ने यूनीवार्ता को बताया कि कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) रिपोर्ट की पुष्टि के लिए कराए जाने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट में शनिवार को ठाकुर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद ठाकुर, चिकित्सकों के परामर्श पर एकांतवास (आईसोलेशन) में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुर के एंटीजन टेस्ट में संक्रमित होने का पता उस समय लगा जब 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद बलरामपुर में कार्यक्रम को देखते हुये उनके प्रोटोकॉल में शामिल लोगों की एहतियातन कोरोना जांच करायी गयी।

पढ़ें- अखिलेश यादव आज ले रहे पार्टी कार्यालय पर आगामी चुनाव को लेकर अहम बैठक

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में शनिवार को सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। राज्य में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये उनकी अगवानी के लिये प्रोटोकॉल के तहत ठाकुर को भी पहुंचना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के क्रम में ठाकुर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर आईसोलेशन में थे।

प्रारंभिक जांच में ठाकुर के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच करायी गयी। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन, शुक्रवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था