बरेली: सीएमओ कार्यालय में फार्मासिस्टों ने किया धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन बरेली की ओर से शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कार्य किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से ये चेतावनी दी गई है कि 26 अक्तूबर तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को उग्र करते हुए हड़ताल शुरू कर देंगे। डिप्लोमा …

बरेली। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन बरेली की ओर से शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कार्य किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से ये चेतावनी दी गई है कि 26 अक्तूबर तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को उग्र करते हुए हड़ताल शुरू कर देंगे।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जर्नादन शर्मा ने बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन कर पदोन्नति के पद सृजित करना, एसीपी में पदोन्नति के पद का वेतनमान देने, पूर्व की भांति 10, 16 और 26 साल में एसीपी का लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाली, प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पदों में वृद्धि करने, स्थानांतरण एक्ट को सभी कार्मिकों में समान रूप से लागू करने आदि की मांग उठाई। कार्य बहिष्कार करने वालों में जिला महामंत्री हरीश चंद्र, संयुक्त मंत्री धर्म शंकर, विशाल रस्तोगी, कृपाल सिंह, अनिल शर्मा समेत अन्य फार्मासिस्ट शामिल रहे।

संबंधित समाचार