लखनऊ: पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने किया सपा का समर्थन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने कहा कि 2022 में विधानभा चुनाव के दौरान उनका संगठन ‘सामाजिक परिवर्तन मिशन’ समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन करेगा। सामाजिक परिवर्तन मिशन की ओर से यहां दारुल शफा में रविवार को आयोजित चिंतन सभा में प्रसाद ने कहा …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने कहा कि 2022 में विधानभा चुनाव के दौरान उनका संगठन ‘सामाजिक परिवर्तन मिशन’ समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन करेगा। सामाजिक परिवर्तन मिशन की ओर से यहां दारुल शफा में रविवार को आयोजित चिंतन सभा में प्रसाद ने कहा कि संविधान की रक्षा और सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के लिए चुनाव में वह सपा का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास करते हुए ये फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती की संगठन पर पकड़ खत्म हो गयी है। पार्टी पर बाहरी तत्वों का कब्जा है।

पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: PM मोदी पहुंचे वाराणसी, की कालभैरव की आरती

उन्होंने बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ‘आदमी’ बताते हुये कहा कि मिश्रा ने बसपा को भाजपा की ‘बी टीम’ बना दिया है। बता दें कि दद्दू बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 2015 में उनको पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था।

संसद हमले के शहीदों को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन हमले की 20वीं बरसी पर योगी ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की आहुति देते हुए विफल कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन। आप सभी का बलिदान हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। सादर नमन!

संबंधित समाचार