हल्द्वानी: स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिले में बनाए जाएंगे आठ मदर पोल्ट्री फार्म
हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद नैनीताल में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुर्गी पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनपद में आठ मदर पोल्ट्री फार्म स्थापित किए जाएंगे। एक पोल्ट्री फार्म कोटाबाग में स्थापित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नैनीताल जनपद में आठ मदर पोल्ट्री फार्म बनाए जाएंगे। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद नैनीताल में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुर्गी पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनपद में आठ मदर पोल्ट्री फार्म स्थापित किए जाएंगे। एक पोल्ट्री फार्म कोटाबाग में स्थापित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नैनीताल जनपद में आठ मदर पोल्ट्री फार्म बनाए जाएंगे। प्रत्येक पोल्ट्री यूनिट खोलने के लिये जिला योजना से 60 लाख रुपये का अनुदान लाभार्थी को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मदर पोल्ट्री यूनिट में 3500 चूजे के सात बैच कुल 24,500 चूजे रखे जाएंगे।
मदर पोल्ट्री फार्म संचालक एक माह तक इन चूजों को पालेगा। फिर इन्हें 70 रुपये में बैकयार्ड कुक्कुट लाभार्थियों को बेच देंगे। बैकयार्ड कुक्कुट लाभार्थियों का चयन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका (एनआरएलएम) मिशन से किया जायेगा। यदि एनआरएलएम में लाभार्थी नहीं मिलते हैं तो अन्य माध्यमों से लाभार्थियों का चयन होगा। हर मदर पोल्ट्री यूनिट से 245 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। प्रत्येक लाभार्थी को एक माह में 90 मुर्गी 70 रुपये प्रति की दर से मुहैया कराई जायेगी। इसमें 40 रुपये प्रति मुर्गी लाभार्थी अंश एनआरएलएम से मदर पोल्ट्री लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा।
सीडीओ ने बताया कि जनपद के कोटाबाग में मदर पोल्ट्री यूनिट स्थापित कर दी गई है। बाकी के ब्लॉक में भी जल्द ही मदर पोल्ट्री यूनिट स्थापित की जाएगी।
