बरेली: हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों ने सरेआम युवक को मारी गोली
बरेली, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों ने मामूली बात पर युवक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी …
बरेली, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों ने मामूली बात पर युवक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सैनिक कॉलोनी के रहने वाल जोगराज ने बताया कि उनके दामाद अभिषेक सिकलापुर के रहने वाले हैं। वह गुरुवार को काम से संजय नगर जा रहे थे।
इसी बीच सिकलापुर के रहने वाले एक हिस्टीशीटर के साथी विशाल, हेमंत और विक्की ने सैनिक कॉलोनी गली नंबर एक के पास उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर गोली चला दी। इससे अभिषेक घायल हो गया और परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के ससुर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। —संजय कुमार धीर, इंस्पेक्टर इज्जतनगर
