मुरादाबाद : पेंशनर दिवस पर वरिष्ठ पेंशनरों को किया सम्मानित
मुरादाबाद, अमृत विचार। पेंशनर दिवस के अवसर पर राज्य सिविल पेंशनर परिषद की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे डीएम ने लोगों की समस्या का हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार में राज्य सिविल पेंशनर परिषद की ओर से पेंशनर दिवस पर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पेंशनर दिवस के अवसर पर राज्य सिविल पेंशनर परिषद की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे डीएम ने लोगों की समस्या का हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार में राज्य सिविल पेंशनर परिषद की ओर से पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम शैलेंद्र सिंह ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सेवा निवृति के पश्चात कई लोगों को पेंशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों समेत वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया गया।
