बरेली: दूसरे दिन भी बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी, कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड फोरम के बैनर तले बैंक कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। बैंक कर्मचारियों ने दूसरे दिन स्टेट बैंक की कचहरी रोड स्थिति मुख्य शाखा पर जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी हुई। प्रदर्शन के दौरान ही ओपी बढेरा ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। वहीं, …

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड फोरम के बैनर तले बैंक कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। बैंक कर्मचारियों ने दूसरे दिन स्टेट बैंक की कचहरी रोड स्थिति मुख्य शाखा पर जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी हुई। प्रदर्शन के दौरान ही ओपी बढेरा ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। वहीं, वक्ताओं ने बढ़े हुए एनपीए के लिये सरकार की पूंजीवादी नीतियों को दोषी बताया। हालांकि शनिवार को दोबारो से बैंक खुलना बताया जा रहा है। जिससे उम्मीद है कि शनिवार को बैंकों में जमकर भीड़ होगी।

महिलाओं ने भी भरी हुंकार
प्रर्दशन में मौजूद तमाम महिला कर्मचारियों ने भी जमकर हुंकार भरी उन्होंने भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। वहीं, कई युवा नेताओं ने तर्कपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को दोहराया। प्रदर्शन में दिनेश सक्सेना, संजीव मेहरोत्रा, सुनील मित्तल, मालिक सिंह कालरा, पीके माहेश्वरी, अनुराग आदि ने मौजूद रहे।

एटीएम पर कैश की होने लगी किल्लत
बैंक हड़ताल के दूसरे दिन अधिकतर एटीएम खाली हो गए। जिसकी वजह से लोगों को पैसा निकालने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। शहर के तमाम एटीएम जिन पर कैश था वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। जिसकी वजह से लोगों को लंबी लाइनों के साथ कई अन्य मशक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: काव्या के इलाज के लिए आगे आने लगे लोग, पूछ रहे मदद का जरिया, मासूम की हालत में अब पहले से सुधार

संबंधित समाचार