लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग ने की 2917 कोविड जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कोरोना के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को फोकस्ड सैम्पलिंग के तहत करीब 2917 कमेस्टि/नर्सिग होम/हास्पिटल (राजकीय/निजी) पर व्यक्तियों की सैम्पलिंग करायी गयी। डेंगू रोग के प्रभाव खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर मलेरिया टीम ने अयोध्यादास द्वितीय, अलीगंज, महात्मा गांधी, विक्रमादित्य, फैजुल्लागंज, राजेन्द्रनगर वार्ड …

लखनऊ। कोरोना के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को फोकस्ड सैम्पलिंग के तहत करीब 2917 कमेस्टि/नर्सिग होम/हास्पिटल (राजकीय/निजी) पर व्यक्तियों की सैम्पलिंग करायी गयी।

डेंगू रोग के प्रभाव खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर मलेरिया टीम ने अयोध्यादास द्वितीय, अलीगंज, महात्मा गांधी, विक्रमादित्य, फैजुल्लागंज, राजेन्द्रनगर वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों में कुल 1009 घरों में जांच की गई।

पढ़ें: मुरादाबाद: पति-पत्नी के झगड़े में पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, मृतक के पिता बोले- बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों ने किया हाइवे जाम

जहां एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस दौरान के क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों और टंकियों को ढ़क कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा और साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने व मच्छर रोधी क्रीम लगाने व मच्छरदानी में रहने और डेंगू और मच्छर जनित रोगो से बचाव के लिए ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

पीएम मोदी करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, विकास की डगर पर यूपी बढ़ेगा एक और कदम

निवेश के लिये जरुरी मूलभूत ढांचे के विकास को सुदृढ़ करने में जुटे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये शनिवार की सुबह तरक्की, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का एक नया संदेश लेकर आयेगी। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाहजहांपुर में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा एक्सप्रेसवे न सिर्फ पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को समेट देगा, बल्कि कई राज्यों को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगा। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार