वाराणसी: सौ डॉक्टरों की टीम ने देखी बाबा धाम की भव्यता
वाराणसी। सौ सदस्यीय डाक्टरों की टीम शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन पूजन करने के बाद विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखा। टीम परिसर में परिक्रमा पथ, गैलरी, अहिल्याबाई, शंकराचार्य की प्रतिमा का दर्शन करने के बाद मंदिर चौक की भव्यता को देखा और सराहा। इसके बाद सभी …
वाराणसी। सौ सदस्यीय डाक्टरों की टीम शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन पूजन करने के बाद विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखा। टीम परिसर में परिक्रमा पथ, गैलरी, अहिल्याबाई, शंकराचार्य की प्रतिमा का दर्शन करने के बाद मंदिर चौक की भव्यता को देखा और सराहा। इसके बाद सभी टीम के सदस्यों ने ललिता घाट स्थित भारत माता मंदिर की सुंदरता को देखा। डाक्टरों की टीम करीब एक घंटा तक परिसर में रहें इसके बाद वापस चले गए।
स्वर्ण आभूषणों से सजी महालक्ष्मी, मां का दर्शन करने को उमड़ी भीड़
वाराणसी के लक्सा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी का भव्य अन्नकूट श्रृंगार किया गया। भोर में मंगला आरती के बाद माता को स्वर्ण व रजत आभूषणों से अन्नकूट श्रृंगार किया गया। इसके बाद दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। मां का दर्शन करने के बाद भक्तों की भारी भीड़ रही। हर साल की तरह इस बार मां लक्ष्मी का भव्य अन्नकूट श्रृंगार किया गया। साल में एक बार मां का अन्नकूट दर्शन करने के लिए मंदिर मंे भक्तों की भारी भीड़ रही। मां अन्न, धन सालभर तक भक्तों पर बरसाती है।
वर्ष में आज ही के दिन मां का अन्नकूट दर्शन करने को मिलता है। मां का श्रृंगार करने के बाद मां की भव्य आरती कमलेश पाण्डेय व जुगनू महाराज ने उतारी। मां का श्रृंगार गणेश उपाध्याय उर्फ गोलू के नेतृत्व में किया गया। मंदिर के उपमहंत अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्र की सुख-शांति समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का अन्नकूट श्रृंगार किया जाता है।
