हल्द्वानी: विवाह अनुदान योजना में कुमाऊं मंडल में नैनीताल आगे
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधवाओं की पुत्रियों का विवाह कराने के लिए दिए जाने वाले अनुदान में गढ़वाल की अपेक्षा कुमाऊं मंडल की हालत चिंताजनक है। हालांकि मंडल में इस योजना में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधवाओं की पुत्रियों का विवाह कराने के लिए दिए जाने वाले अनुदान में गढ़वाल की अपेक्षा कुमाऊं मंडल की हालत चिंताजनक है। हालांकि मंडल में इस योजना में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए 51 हजार का अनुदान दिया जाता है लेकिन विभाग अभी तक नैनीताल जिले में केवल 11 ही लोगों को इस योजना का लाभ दे पाया है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लोग इस योजना की पात्रता में नहीं आते, जिसके कारण लाभांवितों की संख्या कम है। इधर, लोगों का कहना है कि वह विभाग के चक्कर ही काटते रह जाते हैं लेकिन उनका योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत कुमाऊं के बागेश्वर जिले व गढ़वाल के चमोली जिले में दो ही लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
बता दें कि इस योजना के तहत 750 लाख प्रस्तावित होने थे लेकिन शासन से विभाग को केवल 375 लाख ही का बजट दिया गया है। जिसके चलते लाभार्थियों तक योजना का लाभ नही पहुंच पाता है। समाज कल्याण के सहायक निदेशक केआर जोशी ने बताया कि लोगों की ओर से कम आवेदन किए जा रहे हैं। जो पात्र होते हैं उनको विभाग तुरंत योजना का लाभ देता है।
जनपद लाभार्थी संख्या
गढ़वाल
पौड़ी 4
टिहरी 13
चमोली 2
रूद्रप्रयाग 8
उत्तरकाशी 4
देहरादून 23
हरिद्वार 24
कुमाऊं
नैनीताल 11
अल्मोड़ा 5
पिथौरागढ़ 5
बागेश्वर 2
चम्पावत 4
ऊधमसिंह नगर 8
