जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से 19 भगोड़े अपराधी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की रियासी जिला पुलिस ने पिछले सात महीनों में 100 से ज्यादा भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद 19 और भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि ‘फरारी की गिरफ्तारी’ अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में यह गिरफ्तारी हुई है और अभी तक …

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की रियासी जिला पुलिस ने पिछले सात महीनों में 100 से ज्यादा भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद 19 और भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि ‘फरारी की गिरफ्तारी’ अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में यह गिरफ्तारी हुई है और अभी तक इसके तहत 121 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ ऐसे भी हैं जो दशकों से कानून की गिरफ्त से बाहर थे। उन्होंने बताया कि रियासी पुलिस के दबाव में आकर कई अपराधियों ने अदालत के समक्ष समर्पण भी किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि कटरा थाना पुलिस ने रियासी, जम्मू, पुंछ और राजौरी के विभिन्न इलाकों से नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया, वहीं माहोर थाना पुलिस ने पांच, रियासी थाना पुलिस ने तीन और अर्नास थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

रियासी के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में शांति बनाए रखने के लिए इन अपराधियों की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि  पुलिस इनकी गिरफ्तारी और इन्हें संबंधित अदालतों में पेश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे हैं जो पिछले 20-24 साल से कानून की गिरफ्त से बाहर थे।

यह भी पढ़े-

बिजली मंत्री बोले- उत्पादक कंपनियों के बढ़ते बकाये को लेकर उठाए जाएंगे ठोस कदम

संबंधित समाचार