कन्नौज: जब्त की गई चंदन की लकड़ी निकली वैध, नीलामी में खरीद कर लाया था व्यापारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। शहर के मोहल्ला ताजपुर नौकास्त से विगत दिनों पूर्व कोतवाली पुलिस ने जिस हरी चंदन की लकड़ी को अवैध मानकर जप्त किया था वह गुजरात से नीलामी में खरीद कर लाई गई थी। इस तरह ये लकड़ी एक नंबर की निकली है। व्यापारी द्वारा पुलिस को इस बाबत साक्ष्य उपलब्ध कराए गए हैं और …

कन्नौज। शहर के मोहल्ला ताजपुर नौकास्त से विगत दिनों पूर्व कोतवाली पुलिस ने जिस हरी चंदन की लकड़ी को अवैध मानकर जप्त किया था वह गुजरात से नीलामी में खरीद कर लाई गई थी। इस तरह ये लकड़ी एक नंबर की निकली है। व्यापारी द्वारा पुलिस को इस बाबत साक्ष्य उपलब्ध कराए गए हैं और कोर्ट में दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं जिसके आधार पर कोतवाली के माल खाने में जमा चंदन की लकड़ी को जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा।

पुलिस भी इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने जा रही है बता दें कि शहर के मोहल्ला ताजपुर निवासी शादाब जो कि चंदन का व्यापार करते हैं ने बताया कि 2 दिसंबर को वह कानपुर सेंट्रल से तेजस एक्सप्रेस से गुजरात के साबरकांठा गए थे जहां उन्होंने जंगल में जाकर 65 क्विंटल चंदन की लकड़ी को नीलामी में खरीदा था। यह लकड़ी उन्होंने ₹30 प्रति किलो के हिसाब से ₹230000 में खरीदी थी इसमें जीएसटी व ट्रांसपोर्ट भाड़ा भी शामिल था।

बताया कि पुलिस को किसी ने गलत तरीके से जानकारी दी थी। ऐसे में पुलिस ने जल्दबाजी में अरशद पर मुकदमा दर्ज कर लिया था जबकि उसका इससे कोई लेना देना नही है। बताया कि जब लकड़ी पकड़ी गई थी तब वह व्यापार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। लौटे तो उन्हें जानकारी हुई जिसके बाद साक्ष्य और दस्तावेज कोर्ट में जमा कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि कन्नौज के प्रभागीय वन अधिकारी को भी इस लकड़ी की जानकारी थी।

यह भी पढ़ें:-नई पीढ़ी के सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के निर्माण को सरकार ने खींचा खाका, तैयार हो रहा ‘विजन 2047’

संबंधित समाचार