गरीबों को कारगर चिकित्सा दें होम्योपैथिक चिकित्सक : आनंदीबेन पटेल
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सक गरीब महिलाओं व बच्चों को कारगर चिकित्सा मुहैया कराने का कार्य करें। राज्यपाल रविवार को राजभवन से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजीशियन की आगरा शाखा द्वारा आगरा में आयोजित अंतरराज्यीय होम्योपैथिक कांफ्रेन्स को वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे। बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि एक …
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सक गरीब महिलाओं व बच्चों को कारगर चिकित्सा मुहैया कराने का कार्य करें। राज्यपाल रविवार को राजभवन से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजीशियन की आगरा शाखा द्वारा आगरा में आयोजित अंतरराज्यीय होम्योपैथिक कांफ्रेन्स को वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे।
बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि एक समृद्ध, सफल व सतत भारत के निर्माण के लिये स्वस्थ भारत का होना नितांत जरूरी है। इसके लिये देश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहिए। उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सकों से कहा कि वे गुणवत्तायुक्त चिकित्सा प्रणाली के निर्माण के लिए निरंतर शोध करें।
राज्यपाल ने होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति की उत्कृष्टता के बारे में भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इसमें अनेक असाध्य से असाध्य रोगों का उपचार बिना किसी दुष्परिणाम के सम्भव है। इस पद्धति से विभिन्न रोगों का बहुत ही कम खर्च पर उपचार किया जा सकता है।
सम्मेलन में राज्यपाल ने होम्योपैथ के जनक सैमुएल फ्रेडरिक हैनीमेन को अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर समारोह में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मार्ग दर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और चिकित्सकों से महिलाओं व बच्चों के रोगों पर शोध कर इस चिकित्सा पद्धति को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा। कार्यक्रम में आगरा शाखा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह, सचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा सहित विविध जिलों से आए अन्य विशेषज्ञ व वरिष्ठ चिकित्सक भी आनलाइन जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें:-पुलवामा में आतंकियों की कायराना हरकत, गोलीबारी में पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती
