लखनऊ: रेजीडेंसी बनेगा देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का गवाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी बनी लखनऊ स्थित रेजीडेंसी में सोमवार शाम देश में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा। आजादी के 75वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को …

लखनऊ। 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी बनी लखनऊ स्थित रेजीडेंसी में सोमवार शाम देश में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा। आजादी के 75वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को आसमान में एकसाथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाजियों की ओर से प्रस्तुत की जायेगी।

इस ड्रोन शो को दिखाने के लिये रुस से 500 ड्रोन मंगाये गये हैं। और रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में डेरा डाल चुकी है। 20 दिसम्बर के दिन इस कार्यक्रम के लिये शाम 5 बजे रेजीडेंसी में सभी लोगों के लिये प्रवेश निशुल्क होगा। इससे पहले 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था।

पढ़ें: सरकार पर फोन टेप कराने का अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही केन्द्रीय संस्कृति राज्य मन्त्री मीनाक्षी लेखी और अन्य मन्त्री भी हिस्सा लेंगे। इसी दिन रेजीडेंसी के इतिहास पर बनाया गया लाइट एंड साउण्ड शो का भी उद्घाटन किया जायेगा।

सरकारी योजनाओं से जनता को अवगत करायें एबीवीपी के कार्यकर्ता: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं की खूबियां बताने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने यहां एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत के 61वें अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि जनसंवाद कायम करके ही छात्र जनता से खुद को जोड़ सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

संबंधित समाचार