जनवरी 2022 में धूम मचाएगा OnePlus 10 Pro, बैटरी, कैमरा समेत कई फीचर्स हैं कमाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नया स्मार्टफाेन लेने का प्लान कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के CEO Pete Lau ने कहा है कि OnePlus 10 Pro को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट वनप्लस 9 प्रो के सक्सेसर के रूप में आ सकता है। अभी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया …

नया स्मार्टफाेन लेने का प्लान कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के CEO Pete Lau ने कहा है कि OnePlus 10 Pro को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट वनप्लस 9 प्रो के सक्सेसर के रूप में आ सकता है। अभी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार इसके फीचर्स बेहतरीन है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी OnePlus 10 Pro के साथ OnePlus 10 भी ला सकती है। OnePlus 5 जनवरी को लास वेगास में CES 2022 में एक फिजिकल लॉन्चिंग इवेंट करने की योजना बना रहा है। इसमें OnePlus 10 और OnePlus 10 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। दोनों फोन में Snapdragon 8 Gen 1 SoC मिलने की उम्मीद है। इसे क्वालकॉम ने इस हफ्ते की शुरुआत में पेश किया था।

लॉन्चिगं से पहले सामने आए रेंडर की मानें तो OnePlus 10 Pro में बड़ा स्क्वॉड आकार का रियर कैमरा माड्यूल मिलेगा। इसमें OnePlus 9 Pro की तरह Zoom फीचर भी मिल सकता है। कंपनी अपने इस हैंडसेट को 48MP कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है।

यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग से सर्टिफाइड हो सकता है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि फोन वनप्लस की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके एक तरफ अलर्ट साइडर होगा और यह Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12 पर रन करेगा।

इसमें मिलने वाले अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस है।

ये भी पढ़े-

भारत में जल्द लॉन्च होंगे Oneplus ये कम दाम के टीवी, जानें फीचर्स