सिद्धार्थनगर: 35 लाख रुपये के गबन का आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी को सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भनवापुर विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश पाठक पर लगभग 35 लाख 70 हजार रुपये का गबन करने का …

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी को सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भनवापुर विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश पाठक पर लगभग 35 लाख 70 हजार रुपये का गबन करने का आरोप है।

इस आशय की शिकायत पर शुरुआती जांच के बाद बुधवार देर शाम पाठक को निलंबित कर दिया गया। पाठक के खिलाफ विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। उस पर कार्रवाई करते हुये उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये आगे की जांच तेज कर दी गयी है।

किसानों की तरक्की से ही देश की प्रगति : बिजेंद्र सिंह

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के लगभग 200 किसानों ने भाग लिया। कृषि क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 25 कृषकों को कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : नारी सर्व शक्तिमान, क्षमता को साबित कर बढ़ाया देश व प्रदेश का मान

गुरुवार को चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बिजेंद्र सिंह ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि वह हमेशा कहा करते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता खेतों से होकर जाता है, यानी भारत की प्रगति तब होगी जब देश का किसान प्रगतिशील होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-किसानों की तरक्की से ही देश की प्रगति : बिजेंद्र सिंह

 

संबंधित समाचार