बरेली: थोक व्यापारी को लगाया सात लाख का चूना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। थोक व्यापारी को व्यापार में ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर दो लोगों ने सात लाख का नकली माल थमा दिया। माल की बिक्री न होने पर उसने रकम वापस मांगी लेकिन आरोपियों ने न ही माल वापस लिया और न ही रकम वापस की। दुकान पर पहुंचकर व्यापारी के पिता से मारपीट …

बरेली, अमृत विचार। थोक व्यापारी को व्यापार में ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर दो लोगों ने सात लाख का नकली माल थमा दिया। माल की बिक्री न होने पर उसने रकम वापस मांगी लेकिन आरोपियों ने न ही माल वापस लिया और न ही रकम वापस की। दुकान पर पहुंचकर व्यापारी के पिता से मारपीट कर नकली माल की बिक्री करने का दबाव बनाया। व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।

बारादरी थाना क्षेत्र के अली गंगापुर चौराहा निवासी शोभित चंद्रा होल सेल माल का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बुलंदशहर स्थित कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की। बताया कि जनवरी 2021 में उनकी मुलाकात दो कारोबारियों से हुई थी, जिन्होंने खुद को बुलंदशहर स्थित कंपनी का स्वामी बताया था।

थोक विक्रेताओं को मसाला व घरेलू सामान अच्छे दामों पर मुहैया कराने की बात कही। होल सेल व्यापारी ने जनवरी में रायल हींग के नाम से 31 हजार 181 रुपये, फरवरी में 2.50 लाख रुपये और अप्रैल में 25 हजार 790 रुपये का माल खरीदा था। खरीदे माल का पूरा भुगतान भी व्यापारी ने कर दिया लेकिन काफी दिनों तक माल की बिक्री ही नहीं हुई।

कारोबारी ने जालसाजों से माल वापसी की बात की तो उन्होंने चाय की पत्ती व शैंपू के सैंपल पीस देने और उनमें बड़ा मुनाफा होने का झांसा दिया। करीब चार लाख रुपये और ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद व्यापारी की दुकान पर दो पेटी माल भी पहुंचा दिया, जोकि जांच के दौरान नकली पाया गया।

व्यापारी ने बताया कि शिकायत करने पर आरोपियों ने कंपनी के लेटर पैड पर माल व रकम वापसी की बात लिखकर दी थी। बावजूद जालसाजों ने न ही अपना माल वापस लिया और न ही व्यापारी की रकम वापस की। दुकान पर पहुंचकर नकली माल बेचने का दबाव बनाने लगे। व्यापारी के पिता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।

आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों ने व्यापारी व उनके बुजुर्ग पिता को बचाया। व्यापारी का आरोप है कि नकली माल देकर बुलंदशहर स्थित कंपनी के कथित स्वामियों ने उनके साथ करीब 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। उनके सिक्योरिटी चेक भी अपने पास रख लिए। मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई है।

संबंधित समाचार