कानपुर में ‘एक देश एक शिक्षा’ को लेकर निकाली गई पैदल यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। देश में शिक्षा एक समान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और वाराणसी के जयापुर से दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय के लिये 10 सदस्यीय टीम पैदल यात्रा पर निकली। पैदल निकले यात्रियों को विनय कुमार ने 10 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, पैदल यात्री जन जागरण करते हुए वाराणसी, जौनपुर, …

कानपुर। देश में शिक्षा एक समान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और वाराणसी के जयापुर से दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय के लिये 10 सदस्यीय टीम पैदल यात्रा पर निकली। पैदल निकले यात्रियों को विनय कुमार ने 10 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, पैदल यात्री जन जागरण करते हुए वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना, हैदरगढ़, लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय, उन्नाव कानपुर होते हुए आज कानपुर देहात पहुंची।

इसके बाद जिला अधिकारी को पीएम मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। बता दें कि देशभर में एक समान शिक्षा व्यवस्था की मांगों को लेकर पिछले 5 वर्षों से पैदल यात्रा करके जन जागरण अभियान में जुटे राधेश्याम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के जयापुर से पदयात्रा करके जन जागरण अभियान चला रहे हैं।

उनका यह अभियान 10 दिसंबर 2021 से शुरू होकर दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय पर आकर समाप्त होगा। राधेश्याम की मांग है कि देशभर में एक समान शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिस स्कूल में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आईएएस और आईपीएस अधिकारी का बेटा शिक्षा प्राप्त करता है। उसी में चपरासी किसान और मजदूर का बेटा भी पढ़ाई करें। उनका मानना है कि असमान शिक्षा व्यवस्था में ही देश में असमानता का बीज बोया है, अपने अभियान के सिलसिले में राधेश्याम पिछले 5 वर्षों के दौरान देश के कई राज्यों में पदयात्रा कर चुके हैं।

पढ़ें: कानपुर मेट्रो को मिली एनओसी, 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

साथ ही वह बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में पदयात्रा करके राजपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं। वहीं, राधेश्याम के इस अभियान को विभिन्न दलों के कई राजनेताओं और प्रबुद्ध नागरिकों का समर्थन मिला हुआ है। वह जयापुर से प्रधानमंत्री कार्यालय की पदयात्रा पूरी करके देशभर में समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंच ज्ञापन सौपेंगे।

संबंधित समाचार