रामपुर : महबूब मसीह ने कहा, जगत की निजात के लिए प्रभु यीशु ने दी कुर्बानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। पादरी महबूब मसीह ने कहा कि जगत की निजात के लिए प्रभु यीशु ने अपनी कुर्बानी दी। प्रभु यीशु ने कहा कि जो कोई ईमान रखता है उस पर सजा का हुक्म नहीं है वह परमेश्वर का वारिस और मेरा संगी वारिस है। हाइवे स्थित मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च में रविवारीय आराधना सुबह …

रामपुर, अमृत विचार। पादरी महबूब मसीह ने कहा कि जगत की निजात के लिए प्रभु यीशु ने अपनी कुर्बानी दी। प्रभु यीशु ने कहा कि जो कोई ईमान रखता है उस पर सजा का हुक्म नहीं है वह परमेश्वर का वारिस और मेरा संगी वारिस है।

हाइवे स्थित मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च में रविवारीय आराधना सुबह 10 बजे शुरु होकर पूर्वाह्न 11:15 बजे तक हुई। रविवारीय आराधना में पादरी महबूब मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने इस जगत में आकर पापों के दंड दैहिक मृत्यु और आत्मा का नरक की आग में पड़े रहने दंड से मुक्त करने की परमेश्वर के लिए दिल की तड़प पूर्व निर्धारित परियोजना के अंतर्गत जगत में अवतरित होकर समस्त मानव जाति के पापों की प्राश्चित के लिए कुर्बानी दी।

कहा कि कुंवारी मरियम से पैदा हुए और निजात का मिशन से पैदा हुए और साढ़े तैंतीस साल निजात के लिए प्रचार किया। कहा कि प्रभु यीशु तीन बाद मुर्दो के बीच से जिंदा हो उठे। उन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए जीवन अर्पण कर दिया। कहा कि हमें लोगों से प्रेम करना चाहिए उनके दुख दर्द को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आपस में प्रेम से रहना चाहिए यही प्रभु यीशु का संदेश है। प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने से जीवन में कभी कष्ट नहीं आ सकते। प्रभु यीशु ने गरीबों और बीमारों से स्नेह और प्रेम का बर्ताव करने का संदेश दिया है।

इस संदेश पर दुनिया के हर इंसान को अमल करने की जरूरत है फिर दुनिया से नफरत हमेशा के लिए मिट जाएगी। पादरी ने प्रभु यीशु का संदेश पढ़कर सुनाया और अपने गुनाहों से तौबा करने की अपील की। सभी से मानवता की रक्षा के लिए कार्य करने और सभी से मानवता की रक्षा के लिए कार्य करने की भी अपील की। पास्टर महबूब मसीह ने देश में अमन शांति एवं समस्त मानव जाति के मोक्ष के लिए दुआ की। इस अवसर पर एसएम लाल, एंथोनी लाल, एवी दयाल, एमेन्युअल लाल, सुनील जाह्सन, पीयूष ग्रीफिन, एली ग्रीफिन, डेनियल मसीह, आशु लाल, डा. जेटी जकी, व्हीराम, अनीता राम समेत काफी लोग मौजूद रहे।

पूर्व सांसद बेगम नूरबानो भी पहुंची चर्च
हाइवे स्थित मैथोडिस्ट चर्च पहुंचकर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने मसीह समाज के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। कहा कि तमाम त्योहार एक दूसरे को करीब लाते हैं और रामपुर की विरासत यही रही है कि सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते रहे हैं। कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में त्योहारों की अह्म भूमिका है।

संबंधित समाचार