मुरादाबाद : प्रेमी दे रहा रिश्ता तोड़ने की धमकी, मंगेतर को भेजी अश्लील रिकॉर्डिंग

मुरादाबाद : प्रेमी दे रहा रिश्ता तोड़ने की धमकी, मंगेतर को भेजी अश्लील रिकॉर्डिंग

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रेमी ने युवती के मंगेतर को फोन पर रिश्ता नहीं तोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इसके बाद उसने अलग-अलग नंबरों से युवती के मंगेतर और पिता को अश्लील रिकॉर्डिंग भेज दी और लड़की को उठाने की धमकी दी। पिता की शिकायत पर एसएसपी ने मामला साइबर सेल को सौंप …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रेमी ने युवती के मंगेतर को फोन पर रिश्ता नहीं तोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इसके बाद उसने अलग-अलग नंबरों से युवती के मंगेतर और पिता को अश्लील रिकॉर्डिंग भेज दी और लड़की को उठाने की धमकी दी। पिता की शिकायत पर एसएसपी ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।

मझोला थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता रामपुर जनपद के एक गांव निवासी युवक के साथ किया था। उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर को उनके होने वाले दामाद के भाई ने फोन करके रिश्ता तोड़ने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। नाम-पता पूछने पर कॉल करने वाला गालियां देता है। लड़की का मामला होने के कारण उन्होंने कानूनी कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित ने बताया कि 22 दिसंबर को आरोपी ने फिर से उनके होने वाले दामाद, उसके भाई व उन्हें भी व्हाट्सएप पर अश्लील रिकार्डिंग भेजी। इसमें उसने धमकी दी कि यदि रिश्ता हो भी गया तो मैं लड़की को उठाकर ले जाऊंगा। आरोपी की इस हरकत से युवती का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। वह अवसाद में आ गई है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी बेटी खुदकुशी न कर ले। एसएसपी बबलू कुमार ने मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है।