बरेली: अजमेर निवासी किशोरी को समिति के किया सुपुर्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एसपी जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बरेली सिटी जीआरपी ने एक बच्ची को उसके गृह जनपद सकुशल पहुंचाया। बरेली सिटी जीआरपी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि तीन महीने पहले आला हजरत एक्सप्रेस से 11 वर्षीय बच्ची बरेली पहुंची …

बरेली, अमृत विचार। एसपी जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बरेली सिटी जीआरपी ने एक बच्ची को उसके गृह जनपद सकुशल पहुंचाया। बरेली सिटी जीआरपी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि तीन महीने पहले आला हजरत एक्सप्रेस से 11 वर्षीय बच्ची बरेली पहुंची थी।

इसके बाद वह भटककर सीबीगंज पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने उसे आर्य समाज अनाथालय के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी निरीक्षक के मुताबिक बच्ची ने बताया कि वह अजमेर की रहने वाली है। काफी खोजबीन के बाद उसकी शिनाख्त मुस्कान पुत्री अहीम, निवासी दिल्ली गेट, थाना गंज अजमेर के रूप में हुई।

कोर्ट से आदेश के बाद मुस्कान को अजमेर की बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया। अब समिति बच्ची को परिजनों के सुपुर्द करेगी। मुस्कान ऑपरेशन में उपनिरीक्षक चमन सिंह, हेड कांस्टेबल राशिद, कांस्टेबल सलमा ने अहम भूमिका निभाई।

संबंधित समाचार