बरेली: रिपोर्ट कराकर बहू के परिजनों ने सास से वसूले 30 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रिपोर्ट दर्ज कराकर बहू के परिजनों ने उसकी सास से 30 लाख रुपये वसूल लिये। इसके बाद बहू के परिवार के लोग फिर से 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर वह उन्हें जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बारादरी पुलिस से …

बरेली, अमृत विचार। रिपोर्ट दर्ज कराकर बहू के परिजनों ने उसकी सास से 30 लाख रुपये वसूल लिये। इसके बाद बहू के परिवार के लोग फिर से 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर वह उन्हें जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बारादरी पुलिस से शिकायत की। महिला का कहना है बहू के परिजनों के उत्पीड़न से सदमे में आकर उनके दोनों बेटों की मौत हो चुकी है।

बारादरी निवासी बुजुर्ग महिला कलावती ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि 2015 में उसके बेटे का विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही बेटे पर बहू के परिवार वाले से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। बेटे की खुशी की खातिर उससे अपने ही दूसरे मकान में अलग रहने पर हामी भर दी। आरोप है कि इसके बाद बहू के परिजनों ने मकान का बैनामा उसके नाम करने का दबाव बनाया न मानने पर बहू के परिजनों ने पति, सास समेत ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

विवेचना में उन पर दर्ज की गई रिपोर्ट झूठी पाई गई। इधर, मुकदमे से बेटा इस कदर मानसिक अवसाद में आ गया कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद बहू के पिता ने उसकी दूसरी शादी की बात कही। फैसले के तहत 50 लाख रुपये की मांग की। मकान बेचकर जैसे-तैसे बुजुर्ग महिला ने 30 लाख रुपये बहू के परिजनों को दे दिये।

आरोप है कि इसके बाद 50 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। उत्पीड़न से तंग आकर बड़े बेटे की भी मौत हो गई। अब भी बहू के परिजन उससे 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की है। इसके बाद इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार