बरेली: कांग्रेस की मैराथन दौड़ में विजेता लड़की को मिलेगी स्कूटी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस ने 4 जनवरी को लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन किया है। जिसको लेकर बुधवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने विधानसभा के आवेदकों और पदाधिकारियों से कहा कि आगामी मैराथन दौड़ ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को ऐतिहासिक बनाना है। जिलाध्यक्ष …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस ने 4 जनवरी को लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन किया है। जिसको लेकर बुधवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने विधानसभा के आवेदकों और पदाधिकारियों से कहा कि आगामी मैराथन दौड़ ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को ऐतिहासिक बनाना है।

जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार में स्टेडियम और खेल मैदानों में जाकर लड़कियों से संपर्क करें। अपनी-अपनी विधानसभा, क्षेत्रों में महिला इंटर कालेज में जाकर प्रचार प्रसार करें। इस प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरस्कार स्कूटी है। उसके बाद 25 स्मार्टफोन हैं। 1000 शील्ड व सर्टिफिकेट व 100 फिटनेस बैंड दिए जाएंगे।

इस मौके पर प्रदेश सचिव असलम चौधरी, इलियास अंसारी जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, हरीश गंगवार, जिला महासचिव जिया उर रहमान, कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, बसंत सिंह चौहान, कृष्ण कांत शर्मा, सुनील मनचंदा, नाहिद सुलताना, अनीता मनचंदा, नीतू गौरव, सरदार खां, फहीम खान, निवेदिता सागर, नीतू शर्मा, इरशाद मंसूरी, केहरी सिंह मौर्य, मुस्कुराना, अंजुम खानम, प्रदीप जयसवाल, आसिफ खान, अब्दुल बारी, महावीर गुप्ता, मोहम्मद हसन, अमित कश्यप, आमिर खान, मुजीब मौजूद रहे।

संबंधित समाचार