बरेली: …तो 9 जीनोम सैंपल बढ़ा रहे महकमे की धड़कन
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित है इसका पता लगाने के लिए संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाती है। इसी क्रम में जिले में उच्च जोखिम …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित है इसका पता लगाने के लिए संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाती है। इसी क्रम में जिले में उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे ऐसे नौ लोग जो कि यहां कोरोना जांच में संक्रमित मिले हैं इनके सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए हायर सेंटर भेजे गए हैं। अब स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के दिलों की धड़कन बढ़ी हुई हैं कि यदि किसी मरीज में ओमिक्रान की पुष्टि हो गई तो खलबली मच जाएगी।
300 बेड कोरोना फ्लू कार्नर में बढ़ने लगा जांचों का ग्राफ
बीते माह की बात करें तो 300 कोविड चिकित्सालय में पूरे दिन में महज 7 से 10 मरीज ही कोरोना जांच कराने के लिए आ रहे थे लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां जांच कराने आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में यहां मरीजों की एंटीजन और आरटी-पीसीआर दोनों ही जांचे की जा रही हैं।
कब कितनी हुई जांच
तिथि – जांचों की संख्या
27 दिसंबर -25
28 दिसंबर – 51
29 दिसंबर – 45
30 दिसंबर – 31
31 दिसंबर – 20
1 जनवरी – 43
जिले में 20 कोरोना के सक्रिय मामले
बीते दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बीते सप्ताह की बात करें तो जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या महज 6 थी लेकिन इस सप्ताह तेजी से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ और वर्तमान में जिले मे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20 पहुंच गई है।
यूके से लौटा युवक तीसरी रिपोर्ट में भी संक्रमित
बीती 23 दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम से शहर लौटा एक 26 वर्षीय युवक कोरोना जांच में संक्रमित मिला था। गाइडलाइन के अनुपालन में युवक की कोरोना जांच हो रही है। अभी तक युवक की तीन बार कोरोना जांच हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित मिल रहा है। इस युवक का भी सैंपल भी जीनोम सिक्वेसिंग के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे नौ मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए हायर सेंटर भेजे गए हैं। अगर कोई मरीज कोरोना के नये वेरिएंट से संक्रमित मिलता है तो फौरन सूचना विभागीय अधिकारियों को दी जाएगी। रविवार को भी एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। -डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल
