हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज में नहीं होगा शीतकालीन अवकाश
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य के डिग्री कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे। उच्च शिक्षा निदेशक ने पत्र भेजकर सभी प्राचार्यों से अगले आदेश तक कॉलेज में अवकाश न करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश हो चुका है। अब डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अवकाश का इंतजार था, लेकिन उच्च …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य के डिग्री कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे। उच्च शिक्षा निदेशक ने पत्र भेजकर सभी प्राचार्यों से अगले आदेश तक कॉलेज में अवकाश न करने के निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश हो चुका है। अब डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अवकाश का इंतजार था, लेकिन उच्च शिक्षा निदेशक ने अभी शीतकालीन अवकाश न करने के निर्देश कॉलेज के प्राचार्यों को दिए हैं।
एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक के यहां से आए पत्र में स्पष्ट है कि विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में टैबलेट योजना के अनुपालन में डीबीटी की प्रक्रिया गतिमान होने के दृष्टिगत महाविद्यालय में अग्रिम आदेश तक शीतकालीन अवकाश घोषित न किया जाए। आदेश मिलने के बाद उसका अनुपालन किया जा रहा है।
