बरेली: कल होगी कोरोना रिहर्सल, अधिकारी परखेंगे व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन आने के बाद संक्रिमतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। भविष्य में अगर संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ती है तो मरीजों को किस प्रकार उचित इलाज दिया जाएगा, इसको लेकर सोमवार को जिले के 300 बेड कोविड चिकित्सालय में तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन आने के बाद संक्रिमतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। भविष्य में अगर संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ती है तो मरीजों को किस प्रकार उचित इलाज दिया जाएगा, इसको लेकर सोमवार को जिले के 300 बेड कोविड चिकित्सालय में तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंथन किया। भविष्य के संकट से निपटने की कार्य योजना बनाई। साथ ही कोरोना को लेकर मंगलवार को फाइनल रिहसर्ल की जाएगी।

जिले में कोरोना की तैयारियों की सत्यता जानने के लिए शासन ने विभाग को पत्र जारी कर पूछा था कि अगर भविष्य में जिले में 1024 कोरोना संक्रमित मरीज निकलते हैं तो उनका इलाज किस प्रकार से किया जाएगा। इस पर विभाग ने बताया कि कम लक्षण वाले कुल 870 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। लेवल एक दर्जा के अस्पताल में 92 संक्रमित, लेवल दो दर्जे के अस्पताल में 20 संक्रमित, वहीं निजी मेडिकल कॉलेज स्थित लेवल तीन दर्जे के अस्पताल में 20 संक्रमित को भर्ती किया जाएगा।

ऑक्सीजन देने की व्यवस्था को परखा जाएगा
-कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व ही स्वास्थ्य महकमा व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट गया है। मंगलवार को जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बहेड़ी और 300 बेड कोविड चिकित्सालय में फाइनल कोरोना रिहर्सल की जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में कई कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था। तीसरी लहर में ऐसा न हो इसके लिए शासन ने जिले में बहेड़ी, आंवला, मीरगंज सीएचसी और 300 बेड कोविड चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया है। मंगलवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं यहां कोरोना रिहर्सल होगी। ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और सप्लाई की व्यवस्था परखी जाएगी, वहीं तीन बार परीक्षण भी किया जाएगा।

इन अधिकारियों की होगी मौजूदगी
मंगलवार को 300 बेड कोविड चिकित्सालय में रिहर्सल के दौरान कोरोना की नोडल अधिकारी डॉ. सुदेश कुमारी, सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ डॉ. आरएन गिरी और प्रभारी सीएमएस डॉ. सतीश चंद्रा मौजूद रहेंगे।

संबंधित समाचार