बरेली: सीतापुर हाईवे की दुर्दशा पर गडकरी ने एनएचएआई अफसरों को लगाई लताड़
बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे की दुर्दशा का मामला जब बरेली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए वहां मौजूद एनएचएआई के अफसरों को लताड़ लगाई। स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे पास तमाम फोन आ रहे हैं। आप लोगों की लापरवाही की वजह से न बरेली-सीतापुर …
बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे की दुर्दशा का मामला जब बरेली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए वहां मौजूद एनएचएआई के अफसरों को लताड़ लगाई। स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे पास तमाम फोन आ रहे हैं। आप लोगों की लापरवाही की वजह से न बरेली-सीतापुर हाईवे का निर्माण पूरा हुआ है और न ही हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बना है। दोनों कार्यों को गंभीरता से लेते हुए जल्द निर्माण पूरा कराएं।
एयरपोर्ट पर चेंजओवर के दौरान मेयर डा उमेश गौतम ने नितिन गडकरी का स्वागत कर हाईवे की दुर्दशा का मामला उठाया। गडकरी मंगलवार को खटीमा (ऊधम सिंह नगर) में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दिल्ली से हैलीकाप्टर से नितिन गडकरी एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें रिसीव करने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड सीएम से मिलने के लिए भाजपा के पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें हैलीकाप्टर की तरफ जाने के लिए नहीं मिला। इस वजह से उनकी मुलाकात नितिन गडकरी से नहीं हो सकी। हालांकि पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एयरपोर्ट के वीआईपी कक्ष में मुलाकात की।
इस दौरान सीएम ने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी से पूछा कि आपका बरेली का मीडिया कैसा चल रहा है। उत्तराखण्ड के चुनावी माहौल के बारे में जानकारी ली। सभी कार्यकर्ताओ से हालचाल जाना। इस अवसर पर नीरेंद्र सिंह राठौर, अंकित शुक्ला, गौरव गुप्ता, योगेश बंटी, मोहित तिवारी, योगेंद्र शर्मा, कन्हैया राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री के आने के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय और नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय भी पहुंचे। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मेयर ने सीतापुर हाईवे का मामला केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया था तब उन्होंने अधिकारियों को जल्द बनवाने के निर्देश दिए।
2011 से न ओवरब्रिज और न हाईवे का चौड़ीकरण हुआ
बरेली-सीतापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण करने का कार्य एवं रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य 2011 से जारी है, लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो ओवरब्रिज का काम पूरा हो पाया है और न ही राजमार्ग का चौड़ीकरण। राजमार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ओवरब्रिज से नीचे की साइड रोड भी खराब है। जिसके चलते वाहनों का निकलना दूभर है। रोज जाम भी लग रहा है। कुछ दिन पहले गड्ढों की वजह से लगे जाम में एक युवक की जान चली गई थी।
