बरेली: मुख्य अभियंता ने खुद अपने ट्रांसफर की शुरू की पैरवी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में चीफ इंजीनियर के पद को लेकर खींचतान मची हुई है। यहां मुख्य अभियंता का एक पद है लेकिन एक एक्सईएन के प्रमोशन के बाद वे भी चीफ इंजीनियर हो गए हैं लेकिन एक मुख्य अभियंता का स्थानांतरण अब तक नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले आंवला सांसद ने शासन …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में चीफ इंजीनियर के पद को लेकर खींचतान मची हुई है। यहां मुख्य अभियंता का एक पद है लेकिन एक एक्सईएन के प्रमोशन के बाद वे भी चीफ इंजीनियर हो गए हैं लेकिन एक मुख्य अभियंता का स्थानांतरण अब तक नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले आंवला सांसद ने शासन को पत्र भेजकर मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान का ट्रांसफर कहीं दूसरी जगह करने की सिफारिश की थी तो मुख्य अभियंता ने खुद अपनी तैनाती को दूसरी जगह कराने को लेकर विशेष सचिव को पत्र भेजा है।

नगर निगम में मुख्य अभियंता का एक ही पद है। इस पद पर बीके सिंह पहले से ही कार्यरत हैं लेकिन अधिशासी अभियंता संजय सिंह चौहान का भी कुछ महीने पहले प्रमोशन होने के बाद वे भी मुख्य अभियंता हो गए हैं लेकिन शासन ने अब तक एक मुख्य अभियंता का स्थानांतरण दूसरी जगह नहीं किया है। संजय सिंह चौहान स्मार्ट सिटी कंपनी में महाप्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं। संजय सिंह चौहान की तैनाती को लेकर कई शिकायतें शासन तक पहुंच रही हैं। पिछले दो साल से इन्होंने तमाम बड़े प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी संभाली। इन प्रोजेक्टों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा. अरुण कुमार तक ने मंडलायुक्त, शासन तक शिकायत की थी।

इस बीच कुछ दिन पहले आंवला भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने शासन में संजय सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए उनके स्थानांतरण की पैरवी की थी लेकिन अब शासन से उनके ट्रांसफर का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसी बीच अपने ही ट्रांसफर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। संजय सिंह चौहान ने विशेष सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि 31 जुलाई 2021 को मुझे मुख्य अभियंता के पद पर प्रोन्नत किया है। उन्हें बरेली नगर निगम में तीन साल से अधिक का समय हो गया है। इसलिए अब मेरी तैनाती कहीं दूसरी जगह पर कर दी जाए। संजय सिंह चौहान का कहना है कि इस संबंध में वे शासन को कई बार पत्राचार कर चुके हैं।

संबंधित समाचार