पीलीभीत: डीएम ने दिए निर्देश, कहा- युवाओं के टीकाकरण में लाएं तेजी
अमृत विचार, पीलीभीत। कोविड टीकाकरण के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। जिसमें बीडीओ, एमओआईसी की जिम्मेदारी तय की गई। गांधी स्टेडियम में आयोजित विशेष कैंप को लेकर सभासदों के साथ समीक्षा की गई। समस्त बीडीओ को प्रथम डोज प्राप्त कर चुके ऐसे व्यक्ति …
अमृत विचार, पीलीभीत। कोविड टीकाकरण के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। जिसमें बीडीओ, एमओआईसी की जिम्मेदारी तय की गई। गांधी स्टेडियम में आयोजित विशेष कैंप को लेकर सभासदों के साथ समीक्षा की गई।
समस्त बीडीओ को प्रथम डोज प्राप्त कर चुके ऐसे व्यक्ति जो अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवा सके हैं, उनकी सूची बनाएं। एमओआईसी से समन्वय स्थापित करते हुए गांव में विशेष कैम्प लगाकर उन्हें दूसरी डोज लगवाई जाए। 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर प्रारम्भ हो गई। जिसके दृष्टिगत वृहद अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराया जाए। समस्त एमओआईसी सुनिश्चित करें कि टीकाकरण के लिए भेजी गई टीम लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराए। निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में टीकाकरण को कैम्प आयोजित किये जाएं उसके प्रधानाचार्य से पहले बात कर ली जाए।
गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कैंप में सभी सभासदों से वार्डों से लोगों को प्रेरित कर डोज लगवाने के निर्देश दिए। सहयोग से डोर टू डोर जाकर अधिक से अधिक युवाओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। कहा कि आयोजित टीकाकरण के लिए विशेष कैंप को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
टीकाकरण कराकर कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान की जा सके। टीकाकरण केन्द्र स्थल पर अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक कुमार शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढे़-
