हल्द्वानी के व्यापारियों से मेरा पारिवारिक संबंध : सुमित हृदयेश
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की स्मृति में आयोजित इंदिरा विकास संकल्प यात्रा सोमवार को पटेल चौक पहुंची। यहां व्यापारियों ने यात्रा का स्वागत किया। पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदयेश ने कहा कि व्यापारियों से उनका पारिवारिक संबंध है। उन्होंने कहा कि वह भी मां (इंदिरा हृदयेश) की तरह व्यापारियों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की स्मृति में आयोजित इंदिरा विकास संकल्प यात्रा सोमवार को पटेल चौक पहुंची। यहां व्यापारियों ने यात्रा का स्वागत किया।
पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदयेश ने कहा कि व्यापारियों से उनका पारिवारिक संबंध है। उन्होंने कहा कि वह भी मां (इंदिरा हृदयेश) की तरह व्यापारियों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे।
इस दौरान उन्होंने पटेल चौक, मटर गली, शंकर चौक, गुरुद्वारा गली, कारखाना बाजार, बर्तन बाजार आदि में व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल छिमवाल, दीपू बेलवाल, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, गोविन्द बगड़वाल, राकेश बेलवाल, नरेश अग्रवाल, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, प्रमोद बेलवाल, विशाल भारती आदि मौजूद रहे।
