यूपी चुनाव : ‘रामपुर खास’ सीट पर है 41 सालों से प्रमोद तिवारी का कब्जा, क्या ‘मोना’ लगाएंगी जीत की हैट्रिक!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग के अधिसूचना जारी करने के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी दल चुनावी मैदान में जाने के लिए तैयार हो चुके हैं। लेकिन क्या आपको यूपी के प्रतापगढ़ जिले की 244 रामपुर खास विधानसभा सीट एक ऐसे सीट है …

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग के अधिसूचना जारी करने के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी दल चुनावी मैदान में जाने के लिए तैयार हो चुके हैं। लेकिन क्या आपको यूपी के प्रतापगढ़ जिले की 244 रामपुर खास विधानसभा सीट एक ऐसे सीट है जिस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी का कब्जा है। रामपुर खास से इस वक्त प्रमोत तिवारी की बेटी व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ विधायक हैं।

साल 2012 में 10वीं बार विधायक बनने के बाद जब कांग्रेस ने प्रमोद तिवारी को 2014 में राज्यसभा का सदस्य बना भेज दिया। तो इस सीट के 2014 में ही उप चुनाव हुए जिसमें प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने मोदी लहर के बाद भी चुनाव जीता। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी आराधना मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 17,066 वोटों से हराया था।

अब देखना यह है 2022 विधानसभा चुनाव में क्या ‘मोना मिश्रा’ लगातार तीसरी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। और वो सफल होंगी। वहीं रामपुर खास विधानसभा के लोगों का कहना है कि भले ही चुनाव ‘मोना दीदी’ लड़ती हों, लेकिन शासन ‘तिवारी जी’ का ही रहता है। रामपुर खास विधानसभा सीट पर प्रमोद तिवारी का दबदबा है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1980 के बाद से ही प्रमोद तिवारी इस सीट पर काबिज हैं, जिसके बाद आज तक किसी भी दूसरे दल ने यह सीट को जीत पाने में सफल नहीं रही। कांग्रेस प्रमोद तिवारी इस सीट से 10 बार विधायक बने हैं। वहीं उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। क्योंकि किसी एक राजनीतिक दल से एक ही क्षेत्र से एक चुनाव चिन्ह पर लगातार जीतने का रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है।

पिता से मिली विरासत के बाद आराधना मिश्रा मोना रामपुर खास विधानसभा सीट से 2 बार विधायक चुनी गई है। वह कांग्रेस के विधान मंडल दल के नेता भी हैं। इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर बाकी सभी नेताओं की जमानत जप्त हो गई। अब 2022 के चुनाव में कांग्रेस की इस सीट से दो बार की विधायक आराधना मिश्रा मोना जहां जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब हैं। तो वहीं भाजपा के सामने इस सीट पर कमल खिलाने की चुनौती है।

  • कुल मतदाता – 317212
  • पुरुष मतदाता – 168746
  • महिला मतदाता – 148466

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी: गन्ना भरने जा रहे ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या

संबंधित समाचार