बरेली: राजवीर सिंह की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि ना करने की शिकायत पर अंदर खाने प्रशासन नाराज, तहसीलदार पर धमकाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। आंवला से तीन बार के सांसद रहे दिवंगत राजवीर सिंह को राजकीय सम्मान ना दिए जाने की शिकायत करने पर प्रशासन अंदर खाने नाराज है। प्रशासन की नाराजगी बुधवार को उस वक्त सामने आई, जब राजवीर सिंह के परिवार के एक सदस्य तहसील सदर पहुंचे और तहसीलदार से मिलकर अपनी बात रखी, …

अमृत विचार, बरेली। आंवला से तीन बार के सांसद रहे दिवंगत राजवीर सिंह को राजकीय सम्मान ना दिए जाने की शिकायत करने पर प्रशासन अंदर खाने नाराज है। प्रशासन की नाराजगी बुधवार को उस वक्त सामने आई, जब राजवीर सिंह के परिवार के एक सदस्य तहसील सदर पहुंचे और तहसीलदार से मिलकर अपनी बात रखी, तब तहसीलदार सदर ने पत्र देखकर यह टिप्पणी की अच्छा तो आप राजवीर सिंह के परिवार से हैं।

राजवीर सिंह की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि ना किए जाने पर उनके बेटे के द्वारा शासन में शिकायत की गई। यदि उस शिकायत से हमको असुविधा हुई तो आप लोगों को भी असुविधा होगी। तहसीलदार के इन शब्दों को धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारी पर धमकाने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में गुरुवार को राजवीर सिंह के बेटे धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू ने पटेल चौक के पास स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे पिता को राजकीय सम्मान नहीं दिया गया। इसमें मुझे प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है और ना ही मेरे द्वारा शासन प्रशासन में कोई शिकायत की गई।

मेरे पिताजी का व्यक्तित्व इतना बड़ा था उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए तमाम पार्टियों के लोगों ने इस बात पर खेद जताया कि राजवीर सिंह पूर्व सांसद होने के साथ लोकतंत्र सेनानी भी रहे। ऐसे में उनकी राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि ना होना प्रशासन की घोर लापरवाही है। इसमें कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले में लोकतंत्र सेनानियों के संगठन की ओर से प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत की गई थी लेकिन जिस तरीके से प्रशासन का रवैया दिख रहा है, उससे यह लग रहा है कि किसी के दबाव में आकर प्रशासन ने मेरे पिताजी को राजकीय सम्मान नहीं दिया। अब तो मेरी भी यह जानने की इच्छा है कि आखिर प्रशासन ने लोकतंत्र सेनानी होने पर भी राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिया। आखिर इसके पीछे क्या वजह रही, प्रशासन को उसका जवाब देना ही होगा। सपा नेता धीरेंद्र सिंह धीरू ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढ़े-

बरेली: 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार