कोरोना अलर्ट: नैनीताल जिले में 13 स्थानों पर बने कंटेनमेंट जोन
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने में गति आई है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद जिले में 13 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। भीमताल में तीन, रामनगर में एक और हल्द्वानी में आठ स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने में गति आई है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद जिले में 13 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं।
भीमताल में तीन, रामनगर में एक और हल्द्वानी में आठ स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा रामगढ़ में एक स्थान पर कंटेनमेंट जोन बना है। प्रशासन के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार दौरा कर रहीं हैं। कंटेनमेंट जोन में कोरोना जांच की गति को बढ़ाया जा रहा है।
