लखनऊ: रेलवे और मेट्रो ट्रैक के समीप पतंग उड़ाने वाले सावधान, होगी ये कार्रवाई…
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विद्युतीकृत रेल खंडों पर विशेष रूप से ऐशबाग-डालीगंज स्टेशन के मध्य पतंग उड़ाने और मेट्रो रेलखंड के पास पतंग उड़ाने वालों के रोकथाम के लिये रेल सुरक्षा बल बढ़ा दिया गया है। साथ ही इन इलाकों में पेट्रोलिंग कराई जा रही है। रेल ट्रैक के आस-पास यदि कोई व्यक्ति …
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विद्युतीकृत रेल खंडों पर विशेष रूप से ऐशबाग-डालीगंज स्टेशन के मध्य पतंग उड़ाने और मेट्रो रेलखंड के पास पतंग उड़ाने वालों के रोकथाम के लिये रेल सुरक्षा बल बढ़ा दिया गया है। साथ ही इन इलाकों में पेट्रोलिंग कराई जा रही है। रेल ट्रैक के आस-पास यदि कोई व्यक्ति पतंग उड़ाते पकड़ा जाता है या रेल परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिसमे दो साल की सजा व जुर्माने से दंडित किया जाएगा।
पतंग उड़ाने से हो सकता है बड़ा हादसा
पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर मंडल के सभी रेलखंडों पर नजर रखने तथा सावधानियों के पालन के लिए कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे रेल ट्रैक के किनारे पतंग न उड़ाए। रेलवे के पदाधिकारियों के अनुसार पतंग के धागे से 25 हजार वोल्ट हाई टेंशन वायर में उलझने से ब्लास्ट भी होता है। जिससे विद्युत ट्रिपिंग के साथ ओएचई वायर टूटने का खतरा भी बना रहता है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित होता है।
चाइनीज मांझे से है मेट्रो को खतरा
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन प्रशासन ने लोगों से मेट्रो ट्रैक के इर्द-गिर्द पतंग न उड़ाने की अपील की है। तार लगी पतंगों से कई बार मेट्रो का संचालन प्रभावित हो चुका है। इतना ही नहीं मेट्रो के ऊपर दौड़ रही हाईवोल्टेज की विद्युत लाइन से पतंगबाज को भी खतरा हो सकता है। इसके साथ ही तार बंधी और चाइनीज मांझे वाली पतंगों से जनसामान्य को भी नुकसान पहुंच सकता है। यदि कोई व्यक्ति मेट्रो के आस-पास पतंग उड़ाता मिलता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: चुनाव को लेकर नेपाल से ऑपरेट हो रहा जाली नोट का गोरखधंधा, जानें…
