अमरोहा : नोडल अधिकारी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
गजरौला/ मंडी धनौरा/अमृत विचार। नोडल अधिकारी मनीष चौहान ने जिलाधिकारी के साथ अमरोहा दौरे के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका गजरौला के रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रेन बसेरा में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के साथ …
गजरौला/ मंडी धनौरा/अमृत विचार। नोडल अधिकारी मनीष चौहान ने जिलाधिकारी के साथ अमरोहा दौरे के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका गजरौला के रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रेन बसेरा में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के साथ बछरायूं के ऑक्सीजन प्लांट, गोशाला केंद्र आदि की व्यवस्थाओं का हाल जाना। कहा कि अलाव की व्यवस्था शहर के मुख्य चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य होनी चाहिए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने नगर पालिका परिषद गजरौला के गोशाला केंद्र का निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने गोवंशीय पुशओं के काऊ-कोर्ट व हवा से बचाव के लिए तिरपाल सहित चारा-पानी, भूसा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ठंड के मद्देनजर किसी भी गोवंश को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कोई भी पशु बीमार होता है तो उसे उसी समय से इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, वह समय-समय पर गोशाला में आकर पशुओं की देखभाल करें। इसके बाद उन्होंने सीएचसी बछरांयू के ऑक्सीजन प्लांट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के तहत ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में होना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर ताकि प्रयोग में लाया जा सके। इसके बाद नोडल अधिकारी ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनौरा में चल रहे टीकाकरण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी धनौरा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका गजरौला सहित अन्य मौजूद रहे।
