वाराणसी: ईट-भट्ठे पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के लिए चल रहा विशेष टीकाकरण कैंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में ईंट-भट्ठे पर रहकर ईंटा बनाने वाले श्रमिकों के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने छोटे बड़े सभी दुकानदारों से भी कहा है कि वे अपने यहां कार्यरत श्रमिकों के 15 से 18 वर्ष …

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में ईंट-भट्ठे पर रहकर ईंटा बनाने वाले श्रमिकों के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने छोटे बड़े सभी दुकानदारों से भी कहा है कि वे अपने यहां कार्यरत श्रमिकों के 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण सुनिश्चित करायें।

प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में किशोर बच्चों (15-18 आय वर्ग) के टीकाकरण हेतु वृहद अभियान चल रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ईट-भट्टों पर रहकर काम करने वाले श्रमिकों के 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का भी टीकाकरण किया रहा है। सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव ने ईंट निर्माता संघ से भी ईट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के किशोर बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने जनपद के सभी व्यापारियों से अपील की है कि अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में भी कार्यरत श्रमिकों को, जिनके बच्चों की आयु 15 से 18 वर्ष हो, उन्हें कोविड-19 का टीका लगाये जाने हेतु प्रेरित करते करें और टीका सुनिश्चित करायें।

यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के साथ साथ यूपी में भी अब तेजी से कोरोना बढ़ता जा रहा है। यूपी में मास्क और सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से धीरे धीरे स्थिति भयावह होती जा रही है। ऐसे में टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। शायद ये ही कारण है कि यूपी में तेजी से हर वर्ग के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में कोरोना पीक पर, अब आए इतने नए मामले…

संबंधित समाचार